Friday, April 19, 2024

*नशा मुक्त उत्तराखड- पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दबोचा तस्कर*

हल्द्वानी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने कमरे में छिपाई गई अवैध शराब के साथ एक तस्कर ‌को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 52 पेटी अवैध शराब बरामद की है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सकुशल आयोजन के लिए आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में काठगोदाम थानाध्यक्ष  विमल मिश्रा  के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा गौलापार क्षेत्र में एक व्यक्ति के कब्जे से चिड़ियाघर के पास बने कमरे से 20 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 32 पेटी देशी शराब कुल 52 पेटी शराब बरामद की गई।

पकड़े गए तस्कर मनीष कुमार पुत्र गंगाराम निवासी रामलाल कॉलोनी गौलापार के विरुद्ध थाना काठगोदाम के आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।  पुलिस टीम में एसओ के साथ  प्रभारी चौकी खेड़ा मनोज कुमार, मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फ़िरोज़ आलम, दमुवाढूंगा चौकी प्रभारी महेंद्र राज सिंह, कानि0 सुरेंद्र सिंह, चन्दर सामंत, संतोष कुमार, योगेश कुमार, बसंत टम्टा शामिल रहे।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page