उत्तराखंड
आज इन जिले में बारिश और ओलावृष्टि की संभावनाएं, यहां होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टिहरी के कुछ स्थानों में बरसात के साथ ही ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। जहां कुछ दिन पहले ही राज्य में मौसम साफ था तो वहीं अचानक से ही मौसम ने करवट बदल दी है और आसमान में बादल छा गए हैं और तेज हवाएं भी चल रही हैं। राज्य के शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं पर बारिश भी होगी। विभाग ने 3500 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा लगाया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में तीव्र बदलाव देखने को मिल रहा है।