Connect with us

उत्तराखंड

*यहां पुलिस ने पकड़ा स्पा सेंटर में चल रहा सैक्स रैकेट, तीन महिलाओं समेत 6 आरोपी गिरफ्तार*

हल्द्वानी। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और प्रशासन ने नैनीताल रोड में संचालित स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नेपाली मूल की तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर सील कर दिया है।

बीती रात पुलिस को नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में अनैतिक धंधे की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने स्पा सेंटर में छापा मार दिया। पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें नेपाली मूल की तीन महिलाएं भी शामिल हैं। स्पा सेंटर को तहसीलदार सचिन कुमार की मौजूदगी में सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि फाजिल नामक युवक गोल्ड स्पा में देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहा था। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों में फैज पुत्र गौहर निवासी गौजाजाली, सुरेन्द्र कुमार पुत्र प्रताप राम निवासी ग्राम हरकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर हाल कर्मचारी पिज्जा किंग गदरपुर, योगेश पुत्र स्व. रमेश सिंह निवासी खानपुर थाना गदरपुर, गौरी बिक पत्नी अमर निवासी शान्तिपुर थाना छिनचू जिला सुरखेत नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर, प्रिया पत्नी जीवन निवासी ऐरीबंग थाना घड़तीगांव जिला रोलपा नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर, प्रियंका पत्नी जीवन निवासी नौ नम्बर धनगढ़ी नेपाल हाल किरायेदार कालिका मन्दिर के पास रम्पुरा रूद्रपुर शामिल हैं।

जबकि लाइन नंबर 8 वनभूलपुरा में रहने वाला फाजिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस टीम में एएचटीयू प्रभारी एसआई मंजू ज्याला, भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र राणा, हे.कां. संजीत राणा, महिला हे.कां. गीता कोठारी, कां. घनश्याम रौतेला, महेन्द्र सिह भोज शामिल रहे।

More in उत्तराखंड