Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*नैनीताल जिले में जमा नहीं हुए इतने हजार लाइसेंसी शस्त्र, प्रशासन की हिदायत*

हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव के बीच नैनीताल जिले में लाईसेंस धारक शस्त्र जमा करने से कतरा रहे हैं। अब तक जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने लाईसेंसी शस्त्र जमा नहीं कराए हैं।

जिले में कुल 8663 लाइसेंसी शस्त्र धारक हैं जिसमें से बैंक, सुरक्षा गार्ड कार्मिकों को छोडकर अभी तक 3822 लोगों ने शस्त्र जमा नहीं किये हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाने या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं।

उन्होंने कहा कि चौकी और थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र में लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगों के हथियार जमा कराना सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति थाना के अलावा प्राधिकृत शस्त्र डीलर के पास भी अपने हथियार जमा करवा सकता है, मगर हथियार जमा करवाने की रसीद को संबंधित थाने में दिखाना होगा।  उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नही होगा, जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

More in उत्तराखंड