उत्तराखंड
रैलिंग से गिरे पेड़ पर अटके, लुढकते हुए माल रोड पर जा गिरे , बचे प्राण।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में शाम तकरीबन 7:45 बजे एक व्यक्ति ज़ू पर लगी रैलिंग से लुढ़कते हुए नीचे माल रोड पर जा गिरे ,पुलिस ने जख्मी व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करा कर परिजनों को सौंपा।
माल रोड से ज़ू को जाने वाले मार्ग में लगी रेलिंग पर 7:45 बजे एक 48 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति बैठे हुए थे, तभी संतुलन बिगड़ जाने के कारण रैलिंग से पलट कर नीचे पेड़ पर अटक गए और वहां से वह लुढ़कते हुए माल रोड पर जा गिरे । प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी त्वरित मौके पर पहुंचे वरिष्ठ आरक्षी शिवराज सिंह राणा ने मामले की जानकारी ली व पाया कि अधेड़ व्यक्ति एलफिंस्टन होटल के पीछे रहते है , और अत्यधिक मदिरापान किए हुए थे, घर जाते समय सड़क किनारे रैलिंग पर बैठ गए ,अत्यधिक नशा हो जाने के कारण संतुलन बिगड़ गया और पलट कर नीचे पेड़ पर अटक गए व वहां से लुढ़कते हुए माल रोड पर जा गिरे , गनीमत यह रही की रैलिंग से गिरते समय वह पेड़ पर अटक गए जिस कारण गिरने की गति कम हुई व लुढकते हुए माल रोड गिरे । जिससे उन्हें हक्की फुल्की खरोंचें ही आयी अगर डायरेक्ट माल रोड पर गिरते तो गंभीर चोट लगने की संभावना थी । फ़िलहाल शिवराज राणा ने प्राथमिक उपचार के बाद अधेड़ व्यक्ति को उनके परिजनों को सौंप दिया।