Connect with us

उत्तराखंड

*ऑनलाइन गेम की लगाई लत और झांसे में लेकर कर ठग डाले लाखों रूपये, मुकदमा दर्ज*

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक को ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठग लेने का मामला सामने आया है। अब युवक के मोबाइल फोन बंद होने पर उसकी पत्नी के नंबर पर कॉल कर धमकी दी जा रही है। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार भगतराम निवासी गणपति धाम कॉलोनी कनखल ने शिकायत दी। बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पुत्र अनिल को ऑनलाइन गेम खेलने की लत लगाई और झांसे में ले लिया। उससे लाखों रुपये ले लिए गए। आरोप लगाया कि नौकरी के नाम पर भी हर महीने उसे मिलने वाली तनख्वाह हड़पी गई है। जब बार-बार अनिल से पैसे मांगे जाने लगे तो उसने अपना फोन बंद कर लिया।

उसका नंबर बंद होने पर उसकी पत्नी का नंबर जुटाकर ठगों ने उसे कॉल करनी शुरू कर दी है। उसे फोन पर धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News