Friday, April 19, 2024

*ज़िला बार नैनीताल होली मिलन कार्यक्रम, अबीर- ग़ुलाल लगाकर दी बधाई*

नैनीताल : – सारे गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को माफ़ करके गले लगाने का संदेश देता है होली पर्व, इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को ज़िला बार नैनीताल के प्रताप भैया सभागार कक्ष में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं ने न्यायाधीशों को अबीर ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी, वहीं न्यायाधीशगणों ने भी अधिवक्ताओं को तिलक लगाकर बधाई दी,

कार्यक्रम में गीत -संगीत के माहौल ने चार चाँद लगा दिए, जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने गायन व नृत्य से महफ़िल में समां बांध दिया, गीत संगीत कार्यक्रम में रंग बरसे, होली खेले रघुबीरा अवध में जैसे गीतों पर अधिवक्ताओं ने जमकर नृत्य किया,

सभी ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगाकर व एक दूसरे से को गले लगाकर होली की बधाई दी, उसके बाद बार की ओर से सूक्ष्म जलपान का भी आयोजन किया गया,

इस अवसर पर प्रथम अपर ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश राहुल गर्ग, द्वितीय अपर ज़िला जज विजय लक्ष्मी विहान, सिविल जज (सीडी ) पुनीत कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योत्सना, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम / द्वितीय क्रमशः रुचिका गोयल, आयशा फरहीन समेत

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, उपाध्यक्ष प्रदीप परगईं, सचिव भानू प्रताप सिंह मौनी, उप सचिव दीपक सिंह दानू, कार्यकारिणी सदस्य, किरण आर्या, मो. खुर्शीद हुसैन के अलावा डीजीसी फ़ौजदारी सुशील कुमार शर्मा, मनीष भट्ट, संजय सुयाल, ओंकार गोस्वामी, अनिल वाल्मीकि, निर्मल कुमार, फैसल सलमानी, अनिल कुमार, दीपक बिष्ट, अनिल बिष्ट, तरुण चंद्रा, हितेश पाठक, हरेंद्र सिंह, मो. तस्लीम, ललित रावत, पंकज जोशी, प्रदीप बोरा, नवीन चंद्र पंत, गिरीश जोशी, शरत चंद्र साह, पूजा साह, कमला अधिकारी, पुलक अग्रवाल, सुभाष जोशी, भगवत सिंह जंतवाल, उमेश चंद्र कांडपाल, हेम भट्ट, संतोष आगरी, अनिल हर्नवाल, विक्रम भंडारी, दिनेश चंद्र आर्य, मुकेश कुमार, मनीष कांडपाल, रितेश सागर, नीरज डालाकोटी समेत कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे…

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page