Connect with us

उत्तराखंड

*लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी की हिदायत, बिना सूचना के नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चम्पावत। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा 2024 के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। जनपद में भी निर्वाचन की प्रक्रिया गतिमान है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रकिया संपन्न होने तक जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में ही रहेंगे। कोई भी अधिकारी व कार्मिक किसी भी साप्ताहिक अथवा अन्य पर्व अवकाश दिवसों में भी बिना पूर्व लिखित अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा की बिना पूर्व अनुमति के जनपद मुख्यालय छोड़े जाने पर लोक अधिनियम धारा के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने समस्त कार्यलयाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा की सभी कार्यालय अध्यक्ष दिनांक 23 मार्च की सायं 5 बजे तथा 27 मार्च को प्रातः 10 बजे अपने कार्यालय में कार्यरत अपने समस्त कार्मिकों की उक्त दोनों दिवस की ड्यूटी पर उपस्थित होने की सूचना आधे घंटे के भीतर प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। जनपद में किसी भी समय/ दिवस में उपस्थिती का औचक सत्यापन किया जाएगा।

More in उत्तराखंड