Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही- चुनाव को लेकर सघन चैकिंग, दो कारों से तीन लाख जब्त*

हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। चुनाव में अवैध रूप से धन बल का प्रयोग रोकने के लिए सघन चैकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में आचार संहिता के अनुपालन में गठित की गई एसएसटी की टीम ने चैकिंग के दौरान दो वाहनों से 2 लाख 95 हजार रूपए की नगदी बरामद की है। पुलिस ने बरामद धनराशि जब्त कर दी है।

एसएसटी की टीम ने नया गांव के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-04एजे-1427 वाहन स्वामी आदित्य अमर पुत्र सुशील प्रकाश निवासी अशोका निकेतन दिल्ली ईस्ट के वाहन से नगदी बरामद की है। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बरामद धनराशि जब्त की गई है।

वहीं एसएसटी की टीम ने बैलपड़ाव चौकी के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके-18एल-6363 के वाहन स्वामी नवचेतन सुधा पुत्र राजकुमार निवासी गढ़ीनेगी काशीपुर के पास से 2 लाख 6 हजार रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने बरामद धनराशि जब्त कर ली है।

टीम में प्रभारी राजेश कुमार, सुरजीत सिंह रावत, हे.कां. ह्रदयेश कुमार, ललित बिष्ट, वन आरक्षी तारादत्त, मोहन चन्द्र जोशी, सन्तोष गोस्वामी शामिल रहे।

More in उत्तराखंड