Connect with us

उत्तराखंड

*सेवानिवृत्त अधिकारी समेत कई लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता* 

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी टिहरी लोकसभा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार की अध्यक्षता में महामंत्री अर्जुन बसोर के संचालन में बैठक सम्पन हुई। इस दौरान कईयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान अनुसूचित समाज का टिहरी लोकसभा का कार्य देख रहे भगवत प्रसाद मकवाना पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मपाल घाघट तथा समस्त अनुसूचित समाज द्वारा टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह का भव्य स्वागत किया। भगवत प्रसाद मकवाना के प्रयास से सेवानिवृत अधिकारी राजेन्द्र मोहन कैशला, राजकुमार राजौरी मनमोहन कन्न्नौजिया, विमला देवी आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई।

इस अवसर पर महारानी राज्य लक्ष्मी शाह ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि विगत 10 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निरंतर गरीबों, महिलाओं, अनुसूचित समाज युवाओं एवं सभी वर्गाें के कल्याण के लिये सार्थक प्रयास कर रहे हैं तथा उनके जीवन स्तर में सुधार हो पाया हैं। देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बहार आये हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मजबूती से कार्य कर रहे हैं। टिहरी लोकसभा प्रभारी विनय रोहिला ने अपने सम्बोधन में कहा की सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक जन सम्पर्क करें तथा हर वर्ग के लोगों के बीच जाकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये घर-घर मोदी सरकार एवं धामी सरकार की उपब्धियों को पहुंचायें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड