Connect with us

उत्तराखंड

*यहां एसएसपी ने बदले कई दरोगाओं के दायित्व*

रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी ने दर्जनों दरागाओं के तबादले कर दिये हैं। इनमें कई चौकी-थाना प्रभारी भी बदले गए हैं।

एसओजी प्रभारी काशीपुर विनोद जोशी को एसएसआई किच्छा बनाया गया है। प्रभारी चौकी लालपुर, किच्छा सतीश शर्मा को काशीपुर कोतवाली का नया एसएसआई बनाया गया है। कोतवाली बाजपुर में तैनात एसआई प्रकाश चन्द्र को एसओजी काशीपुर का प्रभारी बनाया गया है।

प्रभारी चौकी बाजार, जसपुर एसआई कौशल भाकुनी को एएनटीएफ उधम सिंह नगर का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली जसपुर में तैनात एसआई सुशील कुमार को बाजार चौकी जसपुर का प्रभारी बनाया गया है।

एसएसआई किच्छा विनोद फर्त्याल को एसएसआई बाजपुर बनाया गया है। थाना ट्रांजिट कैंप में तैनात एसआई कविन्द्र शर्मा को एसएसआई सितारगंज बनाया गया है।

एएनटीएफ उधम सिंह नगर प्रभारी राजेश पांडे को एसएसआई जसपुर बनाया गया है। प्रभारी चौकी सकैनिया, गदरपुर भूपेन्द्र रंसवाल को प्रभारी चौकी लालपुर, किच्छा बनाया गया है।थाना कुंडा में तैनात एसआई नरेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी सकैनिया, गदरपुर बनाया गया है।

प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म दिनेश चंद्र भट्ट को थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है। थाना ट्रांजिट कैंप में तैनात एसआई धीरेन्द्र पंत को प्रभारी चौकी कलकत्ता फार्म बनाया गया है।

पुलिस लाइन रुद्रपुर से एसआई दीपक कौशिक एवं चन्द्र सिंह को कोतवाली रुद्रपुर, अर्जुन सिंह को कोतवाली किच्छा, जगत शाही को थाना ट्रांजिट कैंप, हरीश महर एवं बीना पपोला को थाना केलाखेड़ा, संतोषी को थाना झनकईया, लोकेश रावत को थाना दिनेशपुर तथा नवीन चंद्र जोशी को थाना कुंडा भेजा गया है।

एसआई नन्दन सिंह रावत को पुलिस लाइन रुद्रपुर से थानाध्यक्ष दिनेशपुर बनाकर भेजा गया है। थानाध्यक्ष झनकईया रविन्द्र बिष्ट को थानाध्यक्ष पुलभट्टा तथा एसएसआई बाजपुर जसवीर चौहान को थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष गदरपुर बनाया गया है। थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल जोशी को थानाध्यक्ष झनकईया बनाया गया है।

More in उत्तराखंड