उत्तराखंड
*उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसो. के पाठक जिलाध्यक्ष और राणा बने जिला सचिव*
हल्द्वानी। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन का जिला सम्मेलन संपन्न हो गया है। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सतीश पाठक को जिलाध्यक्ष एवं प्रदीप सिंह राणा कोजिला सचिव निर्विरोध किया गया। वहीं चुनी गई नई जिला कार्यकारिणी ने टेक्नीशियनों की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही।
रविवार को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के सभागार में आयोजित द्विवार्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके कांडपाल व विशिष्ठ अतिथि एसोसिएशन के सलाहकार चन्द्रशेखर शर्मा रहे। चुनाव अधिकारी नंदन गिरी गोस्वामी की देखरेख में चुनाव आयोजित कराए गए। जिसमें कोषाध्यक्ष देवेश सिंह कार्की, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश मिश्रा, महिला उपाध्यक्ष अनीता चौहान, संप्रेक्षक रीता गोस्वामी, प्रवक्ता कुबेर मेवाड़ी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार जोशी को निर्विरोध चुन लिया गया।
नई गठित कार्यकारिणी ने कैडर पुनर्गठन व जोखिम भत्ते की मांग को प्रमुख रूप से उठाने की बात कही। कहा कि टेक्नीशियनों की मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उनका शोषण नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष दलवीर राणा, मंडलीय सचिव जोगा सिंह, बसंत बल्लभ लोहनी, मनोज पाल, सीपी रावत, महिपाल बोर, उमेश, रवीना, वेद प्रकाश, पुनीत शर्मा, महेश बचखेती, प्रभाकर, कंचन मौजूद रहे।