उत्तराखंड
एडी ने इस प्रधानाचार्य को विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार लाये जाने के लिए चार माह की दी मोहलत
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊ मण्डल लीलाधर व्यास ने बुधवार को भीमताल क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। राजकीय इन्टर कालेज भीमताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रधानाचार्य को विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार लाये जाने हेतु चार माह की मोहलत दी है।
एडी ने जीआईसी भीमताल में कक्षा कक्षों में जाकर पठन-पाठन का जायजा लेते हुये बच्चों से किताबी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान की जानकारी हासिल की। पठन-पाठन पर उनके द्वारा सन्तोष जाहिर किया गया लेकिन विद्यालय में कार्यालय कक्ष में अभिलेख अव्यवस्थित होने तथा प्रधानाचार्य कक्ष, स्टाफ रूम एवं विद्यालय में जहां-तहां फैली सामाग्री एवं गन्दगी पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रधानाचार्य आर0के0 वर्मा से चार माह के भीतर विद्यालय की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 241 बच्चों में 85 बच्चे उपस्थित थे।
एडी ने जीजीआईसी भीमताल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्राओं को अध्यापन कार्य भी कराया तथा कई प्रश्नों के जवाब भी पूछे। विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्थायें सही पाये जाने पर उन्होंने प्रधानाचार्य ईला कैडा को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिये और बेहतर प्रयास किये जाने के निर्देश दिये निरीक्षण तिथि को विद्यालय में 340 पंजीकृत छात्राओं में से 243 छात्रायें उपस्थित थी। निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि शामिल थे।