Connect with us

उत्तराखंड

*नैनीताल जिले में एसएसपी ने कई दरोगा किए इधर से उधर*

हल्द्वानी। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जिले 40 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। एसएसपी पीएन मीणा ने जिन दरोगाओं का तबादला किया है उनमें एसआई रविन्द्र सिंह को एसएसपी कार्यालय से प्रभारी एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का बनाया गया है।

जबकि एसआई प्रकाश पोखरियाल एसएसपी कार्यालय से एफएफयू, मनोज कुमार यादव को एसएसपी कार्यालय से साइबर सेल हल्द्वानी, प्रमोद पाठक एसएसपी कार्यालय से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसआई संजीत राठौर को एसएसपी कार्यालय से प्रभारी एसओजी, एसआई सुशील चंद्र जोशी चौकी टीपी नगर से हटाकर हीरानगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा एसओजी प्रभारी अनीस अहमद थानाध्यक्ष बेतालघाट, खैरना चौकी प्रभारी  दिलीप कुमार को प्रभारी चौकी रामगढ़, मंगोली चौकी प्रभारी, धर्मेन्द्र कुमार को प्रभारी चौकी खैरना, प्रेमराम विश्वकर्मा को एफएफयू से एसएसआई थाना भवाली, त्रिवेणी प्रसाद जोशी को फोरेन्सिक सेल से चुनाव कार्यालय संबद्ध किया है।

वहीं सादिक हुसैन को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी ओखलकांडा, नीरज चौहान को पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी हाईकोर्ट, देवेन्द्र सिंह राणा को प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, तारा सिंह राणा को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी छोई, जोगा सिंह को प्रभारी चौकी छोई से थाना रामनगर, दीपक बिष्ट को प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी टीपीनगर, सोमेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता, गौरव जोशी को प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़, मनोज सिंह अधिकारी को थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़, सुनील गोस्वामी को पुलिस लाइन से थाना मुखानी, भूपेन्द्र सिंह मेहता को प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी मंगोली बनाया है।

इसके साथ ही विजय कुमार को प्रभारी चौकी सलड़ी से प्रभारी चौकी धानाचूली, विजय कुमार को प्रभारी चौकी धानाचूली से प्रभारी चौकी सलड़ी, महिला एसआई रजनी आर्या को थाना बेतालघाट से थाना मुखानी, बलवंत काम्बोज को प्रभारी एएनटीएफ से प्रभारी चौकी ढैला, मनोज कोठारी एसआईएस से एसएसआई हल्द्वानी, महिला उप निरीक्षक मंजू ज्याला को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रभारी एएचटीयू, महिला उप निरीक्षक बबीता को थाना बनभूलपुरा से थाना हल्द्वानी, महिला उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा को पुलिस लाईन से थाना बेतालघाट, महिला सब इंस्पेक्टर राजकुमारी को पुलिस लाईन से थाना रामनगर, महिला सब इंस्पेक्टर दीपा जोशी को पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल, महिला सब इंस्पेक्टर मीनू गौतम को पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम, महिला सब इंस्पेक्टर भावना बिष्ट को पुलिस लाईन से थाना हल्द्वानी भेजा गया है।

More in उत्तराखंड