Connect with us

उत्तराखंड

*मुश्किलें बढ़ा रही बारिश और बर्फबारी, बदरीनाथ हाईवे बंद होने से फंसे यात्री*

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के बाद लोगों की मुसीबत भी बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से लेकर बद्रीनाथ तक बंद हो गया है। हाईवे बंद होने से यात्री फंस गए हैं।

बदले मौसम की वजह से बदरीनाथ, हनुमान चट्टी, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ सहित चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है। इधर हल्द्वानी में शनिवार देर रात से मौसम ने करवट बदल ली है। देर रात को अचानक तेज हवाएं चलने लगी और बारिश शुरू हो गई।

बारिश का दौर शनिवार सुबह भी जारी रहा। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में 2.5 एमएम, हल्द्वानी में 2 एमएम, धारी में 1.0 एमएम, बेतालघाट में 0.5 एमएम, रामनगर में 1.0 एमएम, मुक्तेश्वर में 2.1 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।

More in उत्तराखंड