Connect with us

उत्तराखंड

*कुंभ कोविड जांच घपले में लैब के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा*

देहरादून। कुंभ कोविड जांच घपले में देहरादून की लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह केस दर्ज हुआ है। घपले में इससे पहले हरिद्वार में साल 2021 में मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोप है कि दून के लैब संचालक ने फर्जी रिपोर्ट आईसीएमआर पोर्टल पर अपलोड कर लाखों का भुगतान ले लिया। मामले में स्पेशल डायरेक्टर नॉर्दन रीजनल ऑफिस प्रवर्तन निदेशालय चंडीगढ़ ने एसएसपी देहरादून कार्यालय को रिपोर्ट भेजी। कहा कि कुंभ के दौरान कोविड जांच घपले में हरिद्वार में साल 2021 में दर्ज मुकदमे के आधार पर ईडी मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है। जांच के दौरान पता लगा कि दून की कारगी रोड न्यू विद्या विहार स्थित डीएनए लैब ने 2021 के कुंभ मेले के दौरान आरएटी और आरटी-पीसीआर टेस्ट किए।

लैब के आईसीएमआर डेटा की जांच करने पर पता चला है कि अधिकांश रिपोर्ट फर्जी बनाकर अपलोड की गईं। इस लैब का संचालक दिव्य प्रकाश पुत्र गोविंद राम निवासी आशीर्वाद एंक्लेव टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास हैं। इन पर लैब से फर्जी रिपोर्ट बनवाकर भुगतान हासिल करने का आरोप है। सीओ सदर अनिल जोशी ने बताया कि ईडी की एसएसपी कार्यालय को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर पटेलनगर थाने में डीएनए लैब कारगी और इसके संचालक दिव्य प्रकाश के खिलाफ कोविड जांच की फर्जी रिपोर्ट बनाकर उनके जरिए भुगतान पाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा थाने के दरोगा बलदीप सिंह की तरफ दर्ज हुआ। इसकी जांच दरोगा कुलदीप शाह करेंगे।

More in उत्तराखंड