उत्तराखंड
*पटवारी और सहायक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार*
काशीपुर/हल्द्वानी। विजिलेंस टीम ने आय प्रमाण पत्र बनाने की एवज में सात हजार रुपये की रिश्वत लेते काशीपुर लेखपाल संघ के शाखा अध्यक्ष और उसके निजी सहायक को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
गांव बरखेड़ा पांडे निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सा ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि काशीपुर तहसील के बरखेड़ा पांडे हल्के में नियुक्त राजस्व उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार आय प्रमाण पत्र बनाने की एवज में उससे सात हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर विजिलेंस टीम को जांच में मामला प्रथम दृष्टया सही मिला। इस पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया।
बुधवार को सीओ विजिलेंस अनिल कुमार मनरान, निरीक्षक एमएस दसौनी के नेतृत्व में टीम शिकायतकर्ता को साथ लेकर तहसील में पटवारी कक्ष पहुंची। जहां टीम ने कक्ष में मौजूद पटवारी धर्मेंद्र कुमार और उनके निजी सहायक अलाउद्दीन को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोच लिया। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।