Connect with us

उत्तराखंड

*कार्यालयों एवं विभागों में दिलवाई मतदाता जागरूकता शपथ*

हल्द्वानी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न कार्यालय विभागों में आज मतदाता शपथ संकल्प पत्र में हस्ताक्षर एवं नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड बनाने एवं मतदान करने के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए संकल्प दिलवाया गया कि इस बार में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करेंगे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने अपने कार्यालय में मतदान का महत्व एवं वोटर आईडी कार्ड बनाने की जानकारी के साथ-साथ मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई तथा नए फ्यूचर वोटर को मतदान के महत्व के बारे में बताने का संकल्प दिलवाया गया।

कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल जगमोहन सोनी के द्वारा  डीएलएड प्रशिक्षुओं को डाइट भीमताल में निर्वाचन शपथ दिलाई । आज के कार्यक्रम में स्वीप नैनीताल के सह समन्वयक गौरीशंकर काण्डपाल के अतिरिक्त डायट प्राचार्य , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक , खंड शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त कार्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड