Thursday, April 18, 2024

*ओपन बिल्ट्ज टूर्नामेंट में यूकेजी के छात्र तेजस तिवारी को मिला प्रथम स्थान*

नैनीताल। 45 वी चेस ओलिंपियाड टार्च हैंड ऑफ सेरोमनी के अवसर पर 14 फरवरी को नई दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय शतरंज महासंघ (ए आई सी एफ) द्वारा आयोजित एक दिवसीय ओपन बिल्ट्ज़ टूर्नामेंट में यूकेजी के छात्र  तेजस तिवारी ने 9 मैच में से 5.5 पॉइंट बनाकर अंडर 7 केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उत्तराखंड की विलक्षण चेस प्रतिभा तेजस तिवारी ने हाल ही में पटना में आयोजित नेशनल स्कूल चेस प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी  फिडे रेटिंग में 24 पॉइंट की बढ़ोतरी कर मेडल प्राप्त किया। टॉर्च हैंड ऑफ सरमनी के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर , फिडे के अध्यक्ष  आर्केडी डवारकोविच , 5 बार के विश्व चेम्पियन विश्वनाथ आनन्द , ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से , ग्रैंडमास्टर जूडिथ पोल्गर , भारतीय शतरंज महांसघ के अध्यक्ष संजय कपूर , भारत चौहान आदि मौजूद रहे ।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page