उत्तराखंड
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, हिमालय दर्शन के निकट टाँकी बैंड में सड़क किनारे लटकी कार, बड़ा हादसा होने से टला
नैनीताल । जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’, कहने का अर्थ ये है कि जिसकी रक्षा खुद ऊपर वाला कर रहा हैं,उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता ।ऐसा ही मामला नैनीताल में देखने को मिला है , यहां एक स्विफ्ट डिजायर कार हिमालय दर्शन के निकट टाँकी बैंड पर सड़क किनारे लटक गयी , इस कार के दाईं ओर के दोनों पहिए सड़क से बाहर हवा में आ गए। संयोग से कार रुक गई और हादसा होने से बच गया। कार निकटवर्ती बगड़ गांव निवासी रवि कुमार शास्त्री की बतायी जा रही है,जिसे उनका पुत्र चला रहा था। जहां पर यह कार सं. यूके 04,7771 अटकी है उसके ठीक नीचे भाजपा नेता तारा राणा का आवास है। कार से टकराये पत्थर उनकी स्कूटी में गिरे हैं जिससे उनकी स्कूटी के शीशे टूटे हैं। कार को निकालने पुलिस क्रेन के साथ मौके पर पहुंची है। बताया गया है कि कार में चालक ही सवार था। पुलिस क्रेन के साथ मौके पर पहुंची है । बताया गया है कि यह क्रेन छोटी थी जिस कारण बड़ी क्रेन मंगाई गई है ।भाजपा नेता तारा राणा ने बताया कि टाँकी बेंड के पास सड़क की रेलिंग व डिवाइडर टूटे हुए हैं । जिन्हें ठीक करने की मांग विभाग से की जाती रही है । लेकिन इन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है । जो कभी भी हादसे का कारण हो सकता है ।