Connect with us

उत्तराखंड

*मुख्यमंत्री का ऐलान- बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में बनेगा पुलिस थाना*

हल्द्वानी। वनभूलपुरा स्थित मलिक के बगीचे में जिस स्थान से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है अब उस स्थान पर पुलिस थाना बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। सीएम ने कहा कि सीएम ने कहा कि वनभूलपुरा में एक एक बगीचख था जिसमें अतिक्रमण हुआ था। उस अतिक्रमण हटाया गया था, कई एकड़ भूमि निकली है। अब उसी जगह पर थाना बनाया जाएगा।

बता दें कि बीती गुरूवार को मलिक के बगीचे में बने अवैध धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने के बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद सरकार ने कड़ा रूख अपनाया और दंगाइयों से सख्ती से निपटने के आदेश सीएम द्वारा दिए गए। सीएम ने दंगे में हुए नुकसान की पाई-पाई दंगाइयों से भी वसूलने की बात कही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साफ शब्दों में कहा है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड