Connect with us

उत्तराखंड

*एसटीएफ ने करण शिवपुरी गैंग के सदस्य व ईनामी अपराधी को दिल्ली से किया गिरफ्तार*

देहरादून। एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने करण शिवपुरी गैंग के सदस्य व 25 हजारी कुख्यात ईनामी अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह अपराधी प्रेमनगर देहरादून में घटित ज्वैलरी लूट की घटना में वांछित था।  पकड़ा गया यह ईनामी-दिल्ली के कुख्यात गैंग को हथियार सप्लाई करता था। पूर्व में भारी मात्रा में अवैध अस्लाह रखने पर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2019 में थाना प्रेमनगर में घटित ज्वलैर्स से हुई लूट की घटना में वांछित अपराधी शिवेन्द्र उर्फ शिव्वी को एसटीएफ टीम द्वारा दो फरवरी को थाना नरेला दिल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर 2019 को थाना प्रेमनगर, देहरादून क्षेत्र में स्थित देवेन्द्र कुमार, ज्वैलर को उसकी ज्वैलर्स की दुकान में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा ज्वैलरी दिखाने को कहा गया। उनकी संदिग्ध गतिविधि देखते हुये ज्वैलर ने सोना दिखाने को मना कर दिया, जिस पर उनके द्वारा पिस्टल दिखाकर लाॅकर खोलने को कहा और उस पर फायर झोंक दिया था, जिसमें देवेन्द्र बाल-बाल बच गया और लाकॅर से करीब डेढ़ किलो सोना और 02 लाख रूपये लूट कर भाग गये थे।

इस घटना में शामिल कुख्यात डकैत करण शिवपुरी एवं सोनू यादव निवासी दिल्ली को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के वक्त अभियुक्तगणों से करीब आधा किलो सोना बरामद किया गया था। इस अभियोग में दो अभियुक्तों के अतिरिक्त अन्य अभियुक्त सूर्यप्रकाश सोनी, सतीश कुमार, सुमित यादव को भी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त शिवेंन्द्र उर्फ शिव्वी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त करण शिवपुरी आदि पर उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों में लूट के कई अभियोग पंजीकृृत है। अपराधियों द्वारा इस घटना में लूटे गये सोना अपने साथी अभियुक्त शिवेन्द्र सिंह दहिया उर्फ शिव्वी निवासी कराला दिल्ली को देना प्रकाश में आया था। पुलिस द्वारा दबिश के दौरान उक्त अपराधी फरार हो गया था। जो घटना से अब तक फरार चल रहा था। एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा उक्त अपराधी शिवेन्द्र सिंह दहिया उर्फ शिव्वी के सम्बन्ध में लागातार पतारसी सुरागरसी की गई तथा मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

मैनुवली वर्क करते हुये 02 फरवरी को नरेला बाजार, बैंक आफ इण्डिया के सामने से थाना नरेला जिला उत्तरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पेशे से वकील है तथा दिल्ली कोर्ट में वकालत का काम करता है। जिससे वह दिल्ली का कुख्यात नीरज बवाना गैंग के साथ-साथ अन्य गिरोह के सम्पर्क में आ गया। वकील होने के कारण कोई उस पर शक नहीं करता था। वह ऐसे कुख्यात अपराधियों को हथियार सप्लाई करना और उनके द्वारा लूटे गये सोना व कीमती सामान को खरीदने-बेचने का काम करने लगा। अभियुक्त शिवेन्द्र सिंह दहिया उर्फ शिव्वी को दिल्ली के कराला थाना में करीब 5 पिस्टल और 600 कारतूस के साथ पूर्व गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र रौतेला, उपनिरीक्षक विघादत्त जोशी, हे0का0 बिजेन्द्र चौहान, हेड कांस्टेबल महेन्द्र नेगी, सॅजय कुमार, सन्देश यादव व कांस्टेबल, मोहन असवाल शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड