उत्तराखंड
*एसएसपी नैनीताल की कार्रवाई- ड्यूटी में लापरवाही पर तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड*
हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अनियमित्ता और ड्यूटी में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी दीपा जोशी समेत तीन पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
महिला एसआई दीपा जोशी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल में प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रही थी। कांस्टेबल मोहन सिंह इसी यूनिट के सदस्य थे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार प्रभारी व सिपाही के विरुद्ध अनियमित्ता व ड्यूटी में लापरवाही समेत कई अन्य शिकायतें मिल रही थी।
शिकायतों की जांच कराई गई। जिसमें आरोप सही पाए गए। दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। भीमताल थानाध्यक्ष ने अपने चालक की शिकायत की थी। जिस पर आरोप था कि वह लापरवाही बरत रहा है। एसएसपी ने भीमताल थाने के वाहन चालक हिमांशु जोशी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।