Wednesday, April 17, 2024

*हल्द्वानी में स्थापित प्रसार भारती के आकाशवाणी के एफ एम रिले केंद्र को पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश को किया समर्पित*

हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनाए गए प्रसार भारती के आकाशवाणी के 10 किलो वाट के एफ एम रिले केंद्र को वर्चुअल माध्यम से देश को समर्पित किया।

हल्द्वानी के तहसील परिसर में स्थापित 10 किलोवाट के एफ एम ट्रांसमीटर से लोग आकाशवाणी के कार्यक्रमों को सुन पाएंगे।  नैनीताल में 100वॉट के एफ एम ट्रांसमीटर को 1 किलोवाट का बनाया जा रहा है। जिसका प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया। समारोह में डी एस नेगी कोषाधिकारी, तकनीकी प्रमुख एस एस  मेहरा, कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी अल्मोडा रमेश चन्द्रा , गीतेश त्रिपाठी , जय श्री पाण्डे , महेश प्रसाद,  सी  पी जोशी, ए के  डोले, एन एस रावत, के के सिंह, जे पी चमोली उपस्थित रहे।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page