Connect with us

उत्तराखंड

*साइबर ठगों ने सीआरपीएफ के जवान से ठग ली हजारों की रकम*

हल्द्वानी। साइबर ठग लोगों को तरह-तरह से अपने जाल में फंसा रहे हैं। इस बार फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर सीआरपीएफ का जवान से हजारों की नगदी ठग ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।

सीआरपीएफ काठगोदाम गौलापार में तैनात महेंद्र कापड़ी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी लंदन में रहने वाली अमीनिया लैरी नामक महिला से व्हाट्सएप पर बात होती थी। 6 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर फोन कॉल आया जिसमें बताया गया कि उसकी व्हाट्सअप फ्रैंड अमीनिया लैरी भारत आई है और उसे एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी की कस्टडी में है।

फोन करने वाले ने बताया कि अमीनिया को तुरंत 49 हजार 500 रूपए की जरूरत है ताकि वह कस्टडी से बाहर आ सके। उसने बात पर भरोसा कर बताए गए खाते पर नगदी फोन पे कर दी। इसके बाद कुछ और रकम की डिमांड हुई तो वह समझ गया कि उसके साथ फ्रॉड किया जा रहा है। जिस पर उसने फौरन इसकी सूचना साइबर सेल को दी। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

More in उत्तराखंड