Connect with us

उत्तराखंड

*रिलायंस ज्वैलरी डकैती का मास्टर माइंड पटना में चढ़ा पुलिस के हत्थे, मिली रिमांड*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

देहरादून। रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती का मास्टर माइंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसे पुलिस ने पटना जिले के बेयूर थाना एरिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे रिमांड में लेकर दून आ रही है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी मिली हैं।

बता दें कि 9 नवंबर को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती प्रकरण में दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती घटना के मास्टरमाइंड  शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत पुत्र धनंजय कुमार निवासी ग्राम सोनापुर थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार को बीती देर रात पटना बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा बेऊर जेल से ही पूरी डकैती की घटना की साजिश रची गई थी तथा घटना में शामिल अभियुक्तो को घटना से पूर्व वाहन, अस्लहे तथा अन्य सामान उपलब्ध करवाये गए थे।

अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड हेतु पटना न्यायालय में दून पुलिस द्वारा पेश किया गया। जहां  न्यायालय द्वारा अभियुक्त का 03 दिवस ट्रांजिट रिमांड स्वीकार किया गया। इस पर उसे दून लाया जा रहा है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया  कि उसके और सुबोध सिंह ने साथ मिलकर वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती व वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती साथ में मिलकर करी थी, उक्त घटनाओं के बाद शशांक अलग से जेल से अपना गैंग संचालित किया करता है। दून पुलिस ने अभियुक्त को पटना न्यायालय में पेश किया। आरोपी को 3 दिवस ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है। बता दें कि‌ अभी तक डकैती प्रकरण में पूर्व में 10 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News