Connect with us

उत्तराखंड

*एसएसपी के निर्देश- अपराध नियंत्रण की दिशा में उठाएं प्रभावी कदम*

हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कोतवाली परिसर में स्थित सभागार में  समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन में समस्याओं को जाना तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गये।

सम्मेलन में सभी को निर्देशित किया गया कि पुलिस अनुशासित बल है, सभी अनुशासन में ड्यूटी का निर्वहन करें। कर्मचारियों की समस्याओं को थाना स्तर पर प्राथमिकता से निस्तारण तथा अनावश्यक छुट्टी न रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। एसएसपी नैनीताल द्वारा क्राइम कंट्रोल/बड़ी वारदातों के खुलासे व यातायात सुचारू करने में अहम भूमिका निभाकर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देने वाले 30 अधि0/कर्म0, टैफिक व साईबर वॉलिंटर्स के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों/विवेचकों को  कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवम आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए।

उन्होंने गंभीर अपराधों की विवेचना में लेटलतीफी पर कप्तान सख्त, एसपी सिटी व सम्बंधित सीओ को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कहा कि कोहरे एवं सर्दी के मौसम में अपने- अपने क्षेत्र में और अधिक प्रभावी रूप से गश्त बढ़ाने एवं थाना प्रभारियों को स्वयं चैकिंग करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्र में गश्त हेतु निकलने वाली फोर्स को अवश्य ब्रीफ किया जाए। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों की लगातार चैकिंग कर अराजकतत्वों पर कार्यवाही की जाय। थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित थाना प्रभारी/विवेचकों को शीघ्र निस्तारण करने व सम्मन/वारंट/नोटिस का ससमय निस्तारण किये जाने अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। कहा विवेचना में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही। जनपद में प्रचलित अभियानों में विशेष रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने व बाहरी व्यक्तियों का डोर टू डोर शत प्रतिशत सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रतिदिन चैकिंग एवं ओवर स्पीड/ओवर लोड/नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। कहा कि अधिकांश बुलेट वाहन चालकों द्वारा पटाखे की आवाज करने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाया जा रहा है, जिसके चलते आम लोग वाहन चलाते वक्त असहज हो जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लिहाजा अपने-अपने क्षेत्र में प्रमुख मार्गाे एवं चौक चौराहों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाय, साथ ही स्टंट करने वालों पर भी नजर रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाय। नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी के मामले में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय मामला संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही की जाय।

महिला सुरक्षा के प्रति सजग एवं गंभीर रहते हुए महिलाओं से सम्बन्धित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही व “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के “गौरा शक्ति” ई-कम्पलेन के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को इसकी विस्तृत जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। साइबर अपराध, महिला सुरक्षा/बाल अपराध/नशा उन्मूलन आदि अपराधों की रोकथाम हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत व स्कूल कालेजों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाकर महिलाओं/छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों व कानून की जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।  जनपद में नशा मुक्त अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अवैध शराब, ड्रग्स (चरस, अफीम, स्मैक आदि) की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु इन्हें बेचने व सप्लाई करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी सिटी हल्द्वानी  हरबंश सिंह, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, भवाली नितिन लोहनी, लालकुआं संगीता,  सीएफओ गौरव किरार, सीओ यातायात संजय सिंह गर्ब्याल समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड