Connect with us

उत्तराखंड

*नगर निगम प्रशासन ने फिर ली अतिक्रमण की सुध, यहां चला अभियान*

हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन को नगर में हुए अतिक्रमण की एक बार फिर याद आ गई है। इसे लेकर नगर निगम की टीम सड़क पर उतर गई है। टीम ने सिंधी चौराहा और फूल मंडी के आस-पास अभियान चलाते हुए खोमचों को ध्वस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़े ठेलों के भी चालान किए गए।

नगर निगम प्रशासन ने बीते दिनों शहर से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया था। इसके तहत आज यह अभियान शुरू ‌कर दिया गया। इस अभियान के तहत सिंधी चौराहा के पास अवैध रूप से बनी फलों की दुकानों को हटा दिया गया। इतना ही नहीं फूल मंडी में भी सड़क में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। टीम ने सड़क और फुटपाथों पर ठेले व अन्य माध्यमों से अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की है।

इनके चालान किए गए। इस अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। टीम को आता देख कई अतिक्रमणकारियों ने जहां अपना सामान समेट लिया। वहीं कई फड़-ठेले वालों ने सड़कों से अतिक्रमण हटा लिया। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

More in उत्तराखंड