Wednesday, April 17, 2024

*छात्रों को दिया शिलारोहण का प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र वितरित*

नैनीताल। नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के तत्वावधान में सी आर एस टी इंटर कालेज के 27 छात्रों द्वारा शिलारोहण प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया गया। प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के पूर्व प्रशिक्षक कुंदन सिंह बोरा द्वारा छात्रों को साहसिक खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभग करने का आह्वाहन किया।

उन्होने कहा कि इस तरह के साहसिक खेलों में आपसी समन्वय, उत्साह एवं अनुशासन के द्वारा सफलता प्राप्त की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि एवं नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के अध्यक्ष प्रख्यात छायाकार एवं पर्यावरणविद पद्मश्री अनूप साह ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए तथा उन्हे प्रेरित करते हुवे कहा कि छात्र पर्वतारोहण,बर्ड वाचिंग तथा पर्यावरण के क्षेत्र में महारत हासिल कर एक अच्छा करियर बना सकते हैं। क्लब के सचिव श्री अनित साह ने अर्न वेन यू लर्न (earn when you learn) के मूल वाक्य का अनुसरण करते हुवे पढ़ाई के साथ ही अपना जेबखर्च  की धनराशि कमाने के उपाय तलाशने हेतु शिलारोहण जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रमो का सहयोग लेने को कहा।

द्यालय के प्रधानाचार्य  मनोज कुमार पांडे  ने छात्रों को अवगत कराया कि एशियाई खेलों एवं ओलंपिक जैसे बड़े खेल आयोजनों में भी शिलारोहण कार्यक्रमो को शामिल कर लिया गया है। निरंतर प्रयास एवं प्रशिक्षण से छात्र इन खेलों के उच्च शिखर तक भी जा सकते हैं, साथ ही उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमो मे प्रशिक्षु छात्रों को शासन द्वारा अच्छी छात्रवृति भी दी जाती है। छात्र पर्वतारोहण कार्यालय से इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष राजेश साह, कोषाध्यक्ष योगेश साह, पूर्व मुख्य प्रशिक्षक जगत सिंह बिष्ट, शैलेश साह, मुख्य प्रशिक्षक हरीश विष्ट, सोमनाथ , शोएब आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ एस एस बिष्ट ने किया।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page