Connect with us

उत्तराखंड

*निवर्तमान सभासद गजाला ने उठाई वार्ड की लंबित समस्याएं, सौंपा ज्ञापन*

नैनीताल। निवर्तमान सभासद गजाला कमाल ने पूर्व में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को लेकर उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन सौंपा है।

जिसमें कहा गया है कि वार्ड नंबर 7 सूखाताल में कुछ निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं। जिनमें सूखाताल के आंतरिक मार्ग का पुर्ननिर्माण कार्य भी शामिल है। इसके अलावा सूखाताल वार्ड के धामपुर बैंड, वाल्मीकि बस्ती में बाघ का भय है। जिससे जनता को दहशत में जीना पड़ रहा है। दोनों ही स्थानों में तार के अभाव में लाईटें नहीं पाई है। साथ ही लेक में स्थित मंदिर में अधेरा होने के चलते रात्रि पूजन में महिलाओं को दिक्कतें हो रही हैं।

उन्होंने मैट्रोपोल के सामने के क्षेत्र में भी लाईट की व्यवस्था न होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे यहां चोरियां बढ़ रही हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 से सूखाताल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वास्थ्य समिति में सर्वसम्मति से पारित मामले पर भी अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने वार्ड की समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News