Connect with us

उत्तराखंड

*आईएमए से 372 जवान हुए पासिंग आउट, भारतीय सेना का हिस्सा बने 343 जवान*

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 343 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनके साथ ही बारह मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने परेड की सलामी ली।

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से आज 343 युवा अफसर देश सेवा के लिए सेना की मुख्यधारा में जुड़ गए। इसके साथ ही मित्र राष्ट्रों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी इस बार श्रीलंका के सीडीएस जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ली। परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह आठ बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई। इसके बाद देश और विदेश के 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए। इनमें 343 अफसर भारतीय सेना को मिले।

आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है। इस बार उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है। इस बार भी उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा कैडेट्स देने वाला राज्य बना है। उत्तर प्रदेश के 68 कैडेट्स पासआउट होकर अफसर बनें। जबकि, उत्तराखंड इस बार दूसरे स्थान पर है। पिछली बार 20 राज्यों के कैडेट पीओपी में शामिल थे, लेकिन इस बार 27 राज्यों के कैडेट पीओपी में भाग लिया।

किन राज्यों से कितने कैडेट

-उत्तर प्रदेश, 68

-उत्तराखंड, 42

– राजस्थान,34

– महाराष्ट्र, 28

-बिहार,27

-हरियाणा, 22

-पंजाब, 20

-हिमाचल प्रदेश,14

-कर्नाटक, 11

-जम्मू कश्मीर,10

-केरल, 09

-पश्चिम बंगाल, 09

-दिल्ली, 08

-तमिलनाडु,08

-मध्य प्रदेश, 07

-झारखंड,05

-उडीसा, 05

– आंध्रप्रदेश, 04

– छत्तीसगढ़,03

-चंडीगढ़, 03

-गुजरात,02

-तेलंगाना,01

-अरुणाचल प्रदेश,01

-असम,01

-मणिपुर,01

-मेघालय,01

-नेपाल मूल (भारतीय सेना) 04

More in उत्तराखंड