Connect with us

इवेंट

*जयंती पर नृत्य सम्राट पंडित उदयशंकर को दी श्रद्धांजलि, कहा-सांस्कृतिक नगरी से रहा विशेष लगाव*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अल्मोड़ा। उदय ​शंकर नृत्य व संगीत अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा के मुख्य प्रेक्षागृह में नृत्य सम्राट पंडित उदयशंकर ​के जन्मदिवस पर जयंती समारोह का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। साथ ही भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अकादमी से जुड़ी ममता जीना ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि पंडित उदय शंकर व सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का विशेष जुड़ाव रहा है। उन्होंने सन 1938 से 1943 तक पालालदेवी अल्मोड़ा में चल रहे उदय शंकर उदय शंकर इंडिया कल्चर सेंटर अल्मोड़ा की जानकारी प्रदान की। अकादमी से जुड़े पूर्व सभासद एवं रंगकर्मी युसुफ तिवारी ‘डब्बू’ ने बताया कि अकादमी में पिछले 07 वर्षों से 08 दिसंबर को शासन, प्रशासन एवं स्थानीय सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा नृत्य सम्राट पं. उदयशंकर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

नगर की सांस्कृतिक संस्था दिशा, विहान, जामिर थियेटर, डी—शैडो आदि के रंगकर्मी मनमोहन चौधरी के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से इस अवसर पर नाटक, गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां कर रहे हैं। छायाकारों की संस्था उदय शंकर फोटोग्राफी अल्मोड़ा, स्लाइड शो एवं फोटो प्रदर्शनी का आयोजन करते आई है। इस अवसर पर अकादमी के हरेंद्र सिंह नेगी, रवि अधिकारी, सूरज सिराड़ी, हेम सिंह नेगी ‘हेमू’, सुंदरलाल, ममता जीना, युसूफ तिवारी सहित फलसीमा ग्राम के निवासी एवं स्थानीय रंगकर्मी उपस्थित थे। अंत में रंगगर्मी युसूफ तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

More in इवेंट