Uncategorized
डॉ अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जिला बार में व्याख्यान माला का अयोजन, सभा कक्ष में अधिवक्ता पोशाक में डा. अम्बेडकर व गांधीजी के चित्र लगाने का सुझाव
नैनीताल। संविधान निर्माता व भारत रत्न डाॅ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जिला बार कक्ष में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ अंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीेष जोशी व संचालन बार सचिव भानू प्रताप सिंह मौनी ने किया।इस दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की वह एक ऐसी विभूति थे जिन्होंने देश को एक शानदार संविधान दिया जो देश में लोकतंत्र, समानता, स्वतंत्रता, बंधुता, न्याय, तथा लोकल्याण का मूल स्रोत है। व्याख्यान माल में अधिवक्ता पुकज कुलौरा ने जिला बार सभागार में डाॅ भीमराव अंबेडकर व महात्मा गांधी की अधिवक्ता की पोशाक वाले चित्र लगाने का सुझाव दिया । जिसका सभी अधिवक्ताओं ने समर्थन किया। इस दौरान अध्यक्ष मनीष जोशी, सचिव भानू प्रताप सिंह मौनी, उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई, उप सचिव दीपक दानू, मुन्नी आर्या, सरिता बिष्ट, किरन आर्या, खुर्शीद हुसैन, हरिशंकर कंसल,सुशील कुमार शर्मा, भगवत प्रसाद, राजीव साह, तमन्ना हनीफ, कैलाश जोशी, रिंकी अंसार, संजय त्रिपाठी, जावेद अहमद, अनिल वाल्मीकि, मो. अली खान, नीरज गोस्वामी, जयंत नैनवाल, मुकेश चन्द्र, मोहम्मद जैकब, पंकज कुमार, रवि कुमार, मुकेश चन्द्र, यशपाल आर्या, निर्मल कुमार, राजेंद्र सिंह बोरा, तरूण चन्द्र, पंकज कुलौरा, मुकेश रंजन, संतोष आगरी, प्रेमा आदि मौजूद रहे।