Connect with us

उत्तराखंड

*नवनियुक्त सीडीओ अशोक पांडे ने ग्रहण किया कार्यभार, यह बताई प्राथमिकता*

भीमताल। जनपद नैनीताल के नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे द्वारा आज विकास भवन में अपना पदभार ग्रहण कर लिया गया।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात विकास भवन के अधिकारियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता  ग्रामीण अंचलों को विकास की धूरी में लाना होगा। जनता की कार्यों को समय से पूर्ण करना, व विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाना। उन्होंने  विकास भवन के अधिकारियों से कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक टीम भावना के साथ पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करें।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा दिए गए विकास कार्यों के लक्ष्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। मुख्य  विकास अधिकारी के स्वागत में अजय सिंह जिला परियोजना निदेशक, गोपाल गिरी गोस्वामी जिला विकास अधिकारी, असलम अली प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी, कमल सिंह मेहरा प्रभारी जिला अर्थ संख्या अधिकारी,  जगमोहन सोनी मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित कई कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News