उत्तराखंड
*नशे में धुत चालक ने दौड़ाई कार, टक्कर से ऑटो और स्कूटी चालक घायल, हुआ गिरफ्तार*
हल्द्वानी। अल्मोड़ा से अपनी शादी की शॉपिंग करने आये एक युवक ने शराब के नशे में अपनी कार से स्कूटी व टेम्पो में टक्कर मार कर दो लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार की सुबह 11 बजे लगभग जजी कोर्ट के पास एक वैगन आर कार के चालक ने नशे की हालत में हल्द्वानी की तरफ से चलाते हुए डिवाइडर पार कर काठगोदाम से आ रहे एक ऑटो व स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा स्कूटी चालक को भी हाथ व पैर पर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज एसआई कुमकुम धानिक, एसआई संजय धोनी, कां. प्रकाश बडाल, ललित ने मौके पर पहुँचकर घायलों को तत्काल कृष्णा अस्पताल पहुंचा गया। उक्त कार चालक प्रकाश सिंह बिष्ट अपनी शादी की शॉपिंग हेतु हल्द्वानी आया था जो वापस अल्मोड़ा जा रहा था। नशे में वाहन दौड़ाकर उक्त कृत्य पर चालक का मेडिकल कराया गया जिसका नशे में होना पाया गया। जिसके बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
घायलों का विवरण –
1- ऑटो चालक राजेंद्र सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दीवान सिंह निवासी बच्ची नगर नंबर 2 कटघरिया थाना मुखानी।
2- स्कूटी चालक गौरव गोस्वामी उम्र- 29 वर्ष पुत्र तेज नाथ गोस्वामी निवासी चांदमारी काठगोदाम