उत्तराखंड
*पुलिस के हाथ सफलता- महिला से मोबाइल लूटने वाला गिरफ्तार*
देहरादून। महिला से हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में एक अारोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार विगत 02 नवंबर को सुषमा नेगी पत्नी आनन्द सिह रावत निवासी मल्हान नयागाँव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पुलिस को एक लिखित तहरीर देते हुए बताया की 31 अक्टूबर को वह तहसील चौक से शिमला बाईपास की तरफ जा रही थी कि तभी लालपुल के पास एक बाईक सवार व्यक्ति द्वारा चलते मैजिक वाहन से उनके के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना पटेलनगर पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 623/23 धारा 392 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
घटना के अनावरण के लिए कोतवाली पटेलनगर में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त वसीम पुत्र स्व. फरमान अली निवासी मेंहूवाला माफी नयानगर चौक थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष को निरंजनपुर मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड से लूटे गए मोबाइल फोन एंड्राइड वन प्लस रंग लाईट ग्रीन सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार, उप निरीक्षक प्रशि. प्रवीण रावत, पुलिस कांस्टेबल राजदीप मलिक, पुलिस कांस्टेबल कवि शर्मा शामिल थे।