उत्तराखंड
मशहूर अभिनेता रंजीत ने कहा- इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो जाए तो फिल्म इंडस्ट्री के लोग उत्तराखंड में भी फिल्म बनाने आएंगे
उत्तराखंड में कई सरकारें आईं कई गई, लेकिन राज्य बनने के 21 वर्ष बाद भी यहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी बरकरार है। मशहूर अभिनेता रंजीत यही वजह मानने है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां की खूबसूरत वादियां होने के बावजूद यहां नहीं आ पा रहे हैं। रंजीत की माने तो उत्तराखंड बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां की लोकेशन बहुत अच्छी हैं। यदि सड़कें और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो जाए तो फिल्म इंडस्ट्री के लोग उत्तराखंड में भी फिल्म बनाने आएंगे। यह बात उन्होंने उत्तराखंड से वापस जाते हुए कही।बता दें कि रंजीत मशहूर फिल्म अभिनेता हैं। रंजीत अपने खलनायक किरदारों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। जो काफी हिट भी रही हैं। वहीं, स्वर कोकिला लता मंगेशकर और मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी की मौत पर दु:ख जताते हुए उन्होंने कहा अपने लोगों का जाने का अफसोस तो होता ही है। दोनों का अचानक इस तरह से चले जाना दुख की बात है।