उत्तराखंड
*हल्द्वानी-दिल्ली हाईवे में जाम लगने से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को तय करना पड़ा लंबा सफर, जाम में रेंगती रही बसें*
हल्द्वानी। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के चलते हल्द्वानी- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग में गढ़गंगा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते हाइवे में जाम लग गया और उत्तराखंड परिवहन निगम की करीब 15 से ज्यादा बसें इसकी चपेट में आ गई।
हल्द्वानी-दिल्ली हाइवे में जाम लगने से 40 से ज्यादा बसों को अपना मार्ग बदल कर आना-जाना पड़ा। कई बसें जाम में फंसने के बाद और सभी बसे आने-जाने में दिल्ली से लालकुआं, बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, चन्दौसी, कुंदरकी, बिल्लारी, मुरादाबाद होते हुऐ हल्द्वानी को वापस आई और गई।
बसों को करीब 80 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी और साधारण बस में यात्रियो को 120 रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ा। जाम और बसों को अतिरिक्त दूरी तय करने में दिल्ली और हल्द्वानी बस स्टेशन में बसों का अभाव भी देखा गया और यात्रियों को बसों के लिये घण्टों इंतजार करना पड़ा।