Thursday, April 18, 2024

*उत्तराखण्ड की वन मैन आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट टीम ने जीता गोल्ड, इस तरह हुआ स्वागत*

देहरादून। इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2023 अमृतसर पंजाब में उत्तराखण्ड की वन मैन आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट की चयनित टीम ने प्रतिभाग कर इंडिया टीम को मुख्य प्रशिक्षक मार्शल आर्ट के महागुरु डा. नवीन हिक्की नेतृत्व में लगभग 60 खिलाड़ियों ने 100% गोल्ड मेडल जीत कर उत्तराखण्ड राज्य सहित देश का मान बढ़ाया।

टीम इंडिया की जीत हासिल करने के पश्चात आज देहरादून में वापसी की। लाहौरी ट्रेन से आज वापस लौट कर देहरादून उत्तराखंड देहरादून पहुंचने पर उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व युवा कल्याण राज्य मंत्री के निजी सचिव, पूर्व पार्षद विकास चौहान ने सभी खिलाड़ियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर वन मैन ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट के वाइस प्रेसिडेंट पूर्व पार्षद विकास चौहान ने कहा कि शीघ्र ही मार्शल आर्ट के गुरु डा नवीन हिक्की सहित जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों का राजधानी देहरादून में बड़े स्तर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर मार्शल आर्ट के महागुरु डा नवीन हिक्कि, पार्षद रमेश चंद्र काला, वाइस प्रेसिडेंट पूर्व पार्षद विकास चौहान, सुरेश यादव एडवोकेट, ललित मोहन आचार्य, आशुतोष आचार्य, नीतू गुप्ता आचार्य, सृष्टि गोदियाल, जीवन आचार्य, मोहन बहुगुणा, मनीष पाल, मनोज यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page