Connect with us

उत्तराखंड

*बोले मंडलायुक्त- विकास कार्यों के लिए व्यय हो प्राधिकरण की 80 प्रतिशत धनराशि*

हल्द्वानी। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पिथौरागढ़ की वीडियो कॉन्फेंसिग के माध्यम से आयुक्त दीपक रावत ने जनपद़ में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के द्वारा हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा ली।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने बताया कि वर्ष 2022-23  एवं 2023-24 में जनपद मुख्यालय के स्थान भाटकोट में स्थित चिल्ड्रन पार्क के सौन्दर्यीकरण एवं मरम्मत कार्य तथा कुण्डीखोला नाला निकट बस स्टेशन के डाट पर पुल तक नाले में ऊपर सीसी मार्ग निर्माण के लगभग 30 लाख 6 हजार के प्रस्ताव समिति द्वारा अनुमोदित कर दिये हैं साथ ही वर्ष 2023-24 में पं गोविन्द बल्लभ पंत स्मारक के चौडीकरण, चन्द चौराहा पिथौरागढ मे घण्टाघर निर्माण का पुनरीक्षित आंगणन, एयरपोर्ट से स्टेडियम तक राजकीय भवनों मे वॉल पेंटिंग तथा डिग्री कालेज पिथौरागढ के सभीप अतिक्रमण से मुक्त कराई भूमि पर पार्क निर्माण के लगभग 3 करोड अडतीस लाख के स्वीकृति का प्रस्ताव अवस्थापना समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये है।    आयुक्त ने निर्देश दिये है कि पर्वतीय क्षेत्रों मे छोटी-छोटी पार्किंग बनाई जाए जो कम लागत के साथ ही उपयोगी भी होती है। उन्होंने कहा कि  विकास प्राधिकरण का 80 प्रतिशत धनराशि विकास कार्याे के लिए व्यय हो ताकि आम जनता को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

More in उत्तराखंड