उत्तराखंड
*नन्हे-मुन्नों के नृत्य पर थिरके लोग, नाटक को सराहा*
नैनीताल। यहां आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट, ओकवुड स्कूल की प्रधानाचार्य लता साह, नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा कविता गंगोला, आनन्द सिंह बिष्ट व निर्मला अकादमी की प्रधानाचार्य सविता कुलौरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इसके बाद नर्सरी के बच्चों द्वारा स्वागत डांस कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान स्लीपिंग ब्यूटी नाटक का मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा। इसके बाद बच्चों द्वारा कुमाऊंनी नृत्य किया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा पिता को सम्मानित करते हुए मेरे पापा मेरा संसार है गाने में बहुत ही सुंदर नृत्य किया। जिसने सभी को भावुक कर दिया। कक्षा 3,4 की छात्राओं द्वारा शस्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके बाद छोटे बच्चों द्वारा कुछ बॉलीवुड गीत (ऑल इज वैल, इतनी सी हसी, नाचो नाचो, तेनु काला चश्मा) में डांस कर सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में मास पी टी डिस्प्ले की शानदार प्रस्तुति की गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ हरीश सिंह बिष्ट द्वारा कहा गया कि बच्चों के विकास में विद्यालय अद्वितीय भूमिका निभा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सविता कुलौरा द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर हेमा, अंजलि, कल्पना, नीलम समेत सभी अभिभावकों के अलावा गठिया ग्राम प्रधान अमित कुमार, बीडीसी मेंबर सन्नी सोनकर, पाइन क्रेस्ट एलीमेंट्री स्कूल के डायरेक्टर संतोष कुमार, नैनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल, एक्रॉन स्कूल की प्रधानाचार्य आशा आर्य, पाइन क्रेस्ट एलीमेंट्री स्कूल की उप प्रधानाचार्य फरहाना, कनिका रावत मौजूद रहे।