Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

*पड़ोसी पिता-पुत्र पर महिला के साथ गाली-गलौज और लूटपाट का आरोप*

हल्द्वानी। ठेला लगाने वाली महिला से पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र ने गाली गलौज कर दी। आरोप है कि वह गल्ले में रखी नगदी भी लूट ले गए। इस मामले में पीड़िता के पुत्र ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में शिव कॉलोनी बेलजाली लॉज निवासी दीपक गुप्ता पुत्र ओमकार गुप्ता ने कहा है कि पड़ोस में रहने वाले अमन नामक युवक उसके ठेले पर आया और उसकी मां के साथ गाली-गलौज करने लगा जब उसकी मां ने इसका विरोध किया तो अमन ने गल्ले में रखें रूपयो को लूटने का प्रयास किया दीपक की मां ने अमन को रोकने का प्रयास किया लेकिन अमन रुपये लेकर भागा और ठेले का सारा सामान भी फेक गया

दीपक ने पुलिस को बताया कि जब वह अमन से अपने रुपए वापस मांगने गया तो अमन वा  उसका भाई हिमांशु दीपक को पड़कर अपने घर ले गए जहां उसके पिता प्रेम ने उसको ऊपर चाकू से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मामले की तहरीर पुलिस को सौंप कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जा शुरू कर दी है

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page