Wednesday, April 17, 2024

*जानेमाने छायाकार स्व. अमित साह को नैनीताल वासियों ने किया याद* *फ़िल्म, स्लाइड शो आदि के माध्यम से अमित की यादो को साझा किया*

 

नैनीताल।प्रसिद्ध छायाकार, रंगकर्मी, व्लॉगर, ट्रेकर और भी न जाने कितनी खूबियां समेटे नैनीताल रत्न स्व. अमित साह की स्मृति में एक कार्यक्रम मल्लीताल बीएम शाह ओपन एयर थिएटर में आयोजित किया गया, जिसमें मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, उसके बाद स्लाइड शो के माध्यम से अमित की चुनिंदा तस्वीरों को दिखाया गया, तस्वीरों को दिखाने के बाद अमित के अभिनय क्षेत्र में आने के बाद उनके द्वारा की गयी लघु फ़िल्में दिखाई गयी, जिसमें पापा का आशीष, ज़हर, अंतरद्वन्द व जागते रहो प्रमुख थी,
बीच बीच अमित से जुड़े संस्मरण भी साझा किये गये, कार्यक्रम के समापन से पूर्व अमित के परिवारजनों को समस्त रंगकर्मियों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा जागते रहो की मुख्य बाल कलाकार शेज़ीन को मोमेंटो देकर स्व. अमित की इच्छा पूर्ण की, अंत में
अमित की खट्टी मीठी यादों भरे लम्हों वाले वीडियो क्लिप के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया,
कार्यक्रम का संचालन मो. ख़ुर्शीद हुसैन (आज़ाद ) ने किया,
कार्यक्रम के आयोजन में, डीके शर्मा, दिलावर सिराज, मिथिलेश पांडे, अजय वीर पवार, नीरज डालाकोटी, मो. जावेद हुसैन, पवन कुमार, मो. ख़ुर्शीद हुसैन ( आज़ाद ), अनवर रज़ा, कमल जगाती, अकरम अली, मदन मेहरा, अदिति खुराना, अनमोल नेगी, कौशल साह जगाती ने अहम भूमिका निभाई,
वहीं कार्यक्रम में ज़हूर आलम, नवीन बेगाना, पुनीत टंडन, मारुति नंदन साह, भास्कर बिष्ट, अनुराग बिसारिया, टोनी मनोज साह, कंचन वर्मा, एच एस राणा, रोहित वर्मा, रशीद आरिफ सिद्दीकी, अनुज साह, शेज़ीन, सना सिराज, इफरा सिराज,
लोगों के अलावा भारी संख्या में पर्यटक मौजूद थे….

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page