Advertisement
Advertisement
Monday, December 11, 2023

*सिलक्यारा में सातवें दिन सुरंग खुदाई रोकी गई, पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने लिया ऑपरेशन का जायजा*

देहरादून। उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। सिल्क्यारा टनल के अंदर 41 मजदूर फंसे हुए हैं। इसी बीच पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल घटनास्थल पर पहुंचे हैं, और हालातों का जायजा ले रहे हैं।

शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों संग पहुंचे मंगेश घिल्डियाल ने चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से बात की और आ रही अड़चनों के बारे में जाना। सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चल रहे बचाव अभियान में लगातार समस्या आ रही है।

शनिवार को सुरंग में ड्रिलिंग कार्य को रोक दिया गया। सुरंग बनाने वाली कंपनी एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशू मनीष खुल्को ने बात करते हुए कहा कि फिलहाल सुरंग में ड्रिलिंग का काम रुका हुआ है। जब उनसे पूछा गया कि क्या मशीन खराब होने के कारण ड्रिलिंग का काम रुका है, तो उन्होंने कहा कि मशीन में कोई खराबी नहीं है। फिलहाल किसी कारणवश इसे रोका गया है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page