Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

*चैकिंग में पुलिस के हाथ सफलता- भारी मात्रा में चरस के साथ दबोचा तस्कर*

हल्द्वानी। चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक तस्कर को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर को जेल भेजने के साथ ही बाइक को सीज कर दिया गया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिये गये कड़े निर्देश पर नैनीताल पुलिस लगातार नशे के तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रही है।

इस क्रम में काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग निकट हैडाखान चौकी, काठगोदाम के पास हैडाखान से हल्द्वानी की ओर आ रही मो0सा0 यूके 04एच- 8439 में सवार व्यक्ति को रोककर चैक किये जाने पर मोटर साईकिल सवार व्यक्ति के कब्जे से 1.200 किग्रा अवैध चरस बरामद की गयी। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। नशे की तस्करी में लिप्त मोटर साईकिल को सीज किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति-  पुत्तन खॉ पुत्र बाबू खॉ निवासी- गफूर बस्ती वनभूलपुरा उम्र- 42 वर्ष

बरामदगी- 01 किलो 200 ग्राम चरस

गिरफ्तारी पुलिस टीम-

1- उ0नि0 कृपाल सिंह

2- का0 अमर सिंह राणा

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page