Advertisement
Advertisement
Monday, December 4, 2023

कोटद्वार क्षेत्र के दुगड्डा मार्ग पर अचानक सड़क पर आए हाथी को देखकर सकपकाए बाइक चालक की असंतुलित होकर गिरने से मौत

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र के दुगड्डा मार्ग पर लालपुल के निकट गुरुवार की सुबह अचानक सड़क पर आए हाथी को देखकर सकपकाए बाइक चालक की असंतुलित होकर गिरने से मौत हो गई। हादसे में युवक के सिर पर गहरी चोट लग गई। वहीं राहगीरों ने बाइक चालक को घायल अवस्था में देखा तो उन्होंने इसकी सूचना 108 को दी, जिसके बाद उसे बेस अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई।

जानकारी के मुतबिक गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सतेंद्र (34) पुत्र जगत सिंह निवासी प्रतापपुर सुबह बाइक से कोटद्वार से सतपुली के लिए निकला था। इसी बीच लालपुल के पास पांचवे मील पर अचानक सड़क पर हाथी आ गया और सतेंद्र ने तेजी से बाइक के ब्रेक लगाये बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। जिससे युवक के सिर छाती पर गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सतेंद्र को गंभीर घायल देख इसकी सूचना पुलिस और 108 इमरजेंसी सेवा को दी। जिसके बाद उसे बेस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सतेंद्र सतपुली के खैरासैण गांव के इंटर कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर तैनात थे।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page