Advertisement
Advertisement
Saturday, December 9, 2023

*शराब पीकर बस दौड़ाना पड़ा महंगा, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार*

देहरादून। शराब पीकर बस चला रहे वाहन चालक को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बस को भी सीज कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली डोईवाला पुलिस को आज फ़ोन के द्वारा कॉलर ने सूचना दी कि एक पीले रंग की बस, जिसके पीछे चौधरी ट्रेवल्स लिखा है, उक्त बस का चालक बस को बहुत खतरनाक ढंग से चला रहा है, जिससे सडक दुर्घटना होने की की सम्भावना है। उक्त सूचना पर डोईवाला पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाश के लिये सघन वाहन चैकिंग करायी गयी, तो थाना गेट पर वाहन स. यूके 08पीए-3565 बस को रोककर चैक करने पर बस चालक बृजवीर सिंह पुत्र हरशरण सिंह निवासी लक्सर जिला हरिद्वार शराब के नशे मे प्रतीत हो रहा था। जिसका सरकारी अस्पताल मे मेडीकल परीक्षण कराया गया। मेडीकल परीक्षण मे चालक की शराब के नशे मे होने की पुष्टि होने पर चालक को गिरफ्तार कर बस को धारा 177/181/184/185/192/ 196/202/207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page