Advertisement
Advertisement
Monday, December 11, 2023

*पत्नी को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था पति, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा*

काशीपुर। पति ने धोखे से पत्नी के अश्लील वीडियो बना डाले। इसके बाद वह उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। इससे वह उस पर दहेज का मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर की अदालत में मौहल्ला गंज निवासी महिला ने 156 (3) सीआरपीसी के तहत प्रार्थना-पत्र देकर कहा कि उसका निकाह 5 अप्रैल 2017 को शाकिर पुत्र नाजिर, निवासी गांव बाजपुर गड्ढा कॉलोनी बाजपुर के साथ हुआ था। आरोप है कि पति ने धोखा देकर उसकी अश्लील वीडियो व फोटो बना लिये। काफी समय से वह अपने मायके में रह रही है। दहेज एक्ट का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पिछले कुछ दिनों से पति मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहा है।

बताया कि 05 अगस्त 2023 को रात करीब 10 बजे पति घर आया और कहने लगा कि तेरे फोटो व वीडियो मेरे पास हैं। मैं उन्हें वायरल कर दूंगा, वरना मुकदमा वापस ले ले। बाद में उसने फोटो व वीडियो वायरल कर दिये। पुलिस में शिकायत करने पर रिपोर्ट दर्ज न होने पर उसे अदालत की शरण लेनी पड़ी। मामले का संज्ञान लेती अदालत ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने धारा 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page