Advertisement
Advertisement
Wednesday, November 29, 2023

*नैनीताल में हुई फिजिक्स एवं मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता*

नैनीताल। बॉडी बिल्डिंग संगठन नैनीताल के तत्वाधान में फिजिक्स एवं मिस्टर उत्तराखंड की प्रतियोगिता का आयोजन जूम लैंड मल्लीताल नैनीताल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सरिता आर्या विधायक नैनीताल एवं विशिष्ट अतिथि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा रहे।

बता दें कि  नैनीताल बॉडी बिल्डिंग संगठन इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष अक्टूबर एवं नवंबरमाह के मध्य करवाता रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता चार वर्गों में हुई। जिसमें श्री नैनीताल, मिस्टर कुमाऊं, मांस फिजिक का उत्तराखंड तथा मिस्टर उत्तराखंड  का आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका लेखराज गांग, मोहम्मद शाहिद, हेमचंद आर्य, नीरज मॉन ने निभाई।

कार्यक्रम में ओलंपिक कोच चंद्र मोहन जोशी, पूर्व बॉडी बिल्डर रह चुके नैनीताल विधायक के सुपुत्र मोहित आर्य, संगठन के संरक्षक गिरीश जोशी, संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष, प्रांतीय महासचिव मुकेश पाल, उपाध्यक्ष  हेमचंद भट्ट, उपसचिव डॉक्टर मोहित, गिरी सत्यवाली, रवि कश्यप, शुभम चौहान, नवीन निठानी, नैनीताल शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महासचिव संजय जोशी, शाखा उपाध्यक्ष गोकुल एवं उत्तराखंड से आए तमाम पदाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement