Advertisement
Advertisement
Sunday, December 10, 2023

*घर में रंगाई-पुताई के दौरान जेवरात उड़ाने वाला चोर गिरफ्तार*

हल्द्वानी। पुताई के दौरान युवक ने घर में रखे जेवरात पार कर डाले। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार लालपुर नायक, श्री सांई कॉलोनी, मुखानी निवासी निशा बिष्ट पत्नी बहादुर सिंह बिष्ट ने बीते दिनों उसके घर में रंगाई-पुताई का कार्य के लिए अजय यादव नामक युवक को लगाया हुआ था। इस बीच 4 नवंबर को मौका पाकर अजय यादव ने अलमारी में रखा पर्स उड़ा लिया। जिसमें लाखों रुपए के सोने के जेवरात बताए गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

साथ ही चोर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसके आधार पर आरोपी यादव पुत्र राजेश यादव निवासी गोविन्दपुर गढवाल निवासी कान्हा बिहार के पास मुखानी को आरटीओ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गए जेवरात बरामद कर लिये हैं। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement

You cannot copy content of this page